Virat Kohli Injury: विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर, किंग कोहली हुए चोटिल ?

Virat Kohli Injury
Virat Kohli Injury: विश्व कप में अपने शानदार खेल के चलते ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का किताब जीतने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ क्या कुछ बुरा घटित हुआ है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि बीते कुछ घंटों में विराट कोहली की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देख विराट के करोड़ों फैंस टेंशन में आ गए है। वायरल तस्वीर में विराट कोहली के चेहरे पर गहरी चोटें नजर आ रही हैं। जहां नाक पर तो पट्टी तक बंधी दिखाई दे रही है। दिलचस्प बात तो यह है कि विराट कोहली ने खुद ही अपनी इस तस्वीरों को शेयर किया है.
विराट कोहली की इस तस्वीर को देख लोग हैरान और परेशान हो रहे हैं हर कोई इस बात पर यकीन करने के लिए इस तस्वीर का सच जानना चाह रहा है। इस बीच किंग कोहली के अपने इंस्टा अकाउंट से यह तस्वीर हटा भी दी गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं।
क्या है पूरा सच ?
दरअसल, विराट कोहली की घायल हो रही तस्वीर का पूरा सच यह है कि असल में विराट वास्तव घायल नहीं हुए थे। उन्हें किसी भी तरह की कहीं भी चोट नहीं आई थी। उनके सर नाक पर दिख रहे घांव महज मेकअप था। बता दें कि विराट ने यह तस्वीर सिर्फ एक पेड पार्टनरशिप के लिए लगाई थी। विराट अक्सर अपने अकाउंट से पेड पार्टनरशिप एड पोस्ट करते रहते है जहां इस बार भी उनका ये लूक एक पेड पार्टनरशिप के लिए था।
वर्ल्ड कप के बाद छुट्टियों पर है विराट
भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट फिल्ड से दूरी बनाते हुए विराट अपने बिजनेस एंव निवेशों पर भी ध्यान दे रहे हैं, जिसके चलते बीते कुछ समय से वह पेंडिंग पड़े कई सारे एड भी शूट कर रहे हैं, जिन्हें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखा जा सकता है।
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar