Advertisement

Miss Earth India: मिस अर्थ इंडिया का ताज सजा ‘प्रियन’ के सिर

Share
Advertisement

राजस्थान की बेटी प्रियन सेन ने भारत का नाम रोशन कर दिया है, प्रियन सेन मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब जीत गई हैं. राजस्थान के सीकर की रहने वाली प्रियन सेन अभ वियतनाम में भारत का प्रतिनिधितिव करेंगी। मिस अर्थ इंडिया- 2023 प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था. इसमें पूरे भारत से आई टॉप 16 फाइनलिस्ट के बीच मुकाबले हुए।

Advertisement

बता दें, प्रियन सेन साल 2022 में मिस राजस्थान की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं। वहीं, मौजूदा समय में वो मिस इंडिया की तैयारी के साथ-साथ मेडिकल की भी पढ़ाई कर रही हैं। प्रियन की मां राजस्थान के सरकारी स्कूल में टीचर हैं और सिंगल मदर भी। प्रियन की परवरिश उनकी मां ने अकेले ही की है।

प्रियन सेन ने अपनी पढ़ाई पर फोकस करते हुए अपने पैशन पर भी ध्यान दिया औऱ मिस राजस्थान से लेकर मिस अर्थ तक का सफर तय किया।  प्रियन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें ये खिताब जीतने के लिए खासा मेहनत करनी पड़ी क्योंकि वो टॉमबॉय हुआ करती थीं और ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनने के लिए काफी मेहनत लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *