कॉन्ट्रेक्ट वाली शादी: दूल्हे से दुल्हन ने कराया कॉन्ट्रैक्ट साइन, शर्तें सुन नहीं रुक पाएगी हंसी

Viral wedding contract
Share

Viral wedding contract: आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के समय एक-दूसरे से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते है और उस कॉन्ट्रैक्ट में ऐसी-ऐसी शर्तें लिखी है कि आप देखेंगे तो आपकी हंसी नही रुक पाएगी। इस वीडियो को देखने के बाद कई लड़कियां बोल रही हैं कि वे भी शादी में ऐसी शर्तें रखेंगी। सही में, कुछ शर्तें तो इतनी हैरान करने वाली हैं कि दूल्हा भी शायद एक बार को सोच में रहा होगा शादी करूं या नहीं!

दूल्हे से दुल्हन ने कराया कॉन्ट्रैक्ट साइन

इस कॉन्ट्रैक्ट (Viral wedding contract) में अंग्रेजी में आठ शर्तें लिखी हैं। पहली शर्त है कि दोनों महीने में सिर्फ एक पिज्जा खाएंगे। दूसरी शर्त के मुताबिक दूल्हे को हमेशा घर के खाने के लिए हां कहना पड़ेगा। तीसरी शर्त दुल्हन के लिए है, जिसके अनुसार उसे शादी के बाद हमेशा घर में साड़ी पहननी पड़ेगी। चौथी शर्त में लिखा है कि दूल्हा नाइट पार्टी तो कर सकता है, लेकिन सिर्फ अपनी पत्नी के साथ। पांचवी शर्त है कि दोनों को रोज जिम जाना ही होगा। छठी शर्त है कि दूल्हे को हर रविवार नाश्ता बनाना होगा। सातवीं शर्त के मुताबिक दूल्हे को हर पार्टी में दुल्हन की सुंदर तस्वीरें खींचनी होगी। आठवीं शर्त में लिखा है हर 15 दिन में दूल्हे को उसे शॉपिंग पर लेकर जाना होगा।

बता दें कि इस क्लिप अब तक 40.6 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) व्यूज और 1.9 मिलियन (करीब 20 लाख) लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स (Viral wedding contract) इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने लिखा कि शादी है या फिर कॉन्ट्रैक्ट… वहीं कुछ यूजर्स को यह कॉन्ट्रैक्ट काफी पसंद आया। लड़कियों को तो 8वीं शर्ती बहुत पसंद आई।