Uttrakhand: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Former President Ram Nath Kovind

Former President Ram Nath Kovind

Share

Uttrakhand: देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

उत्तराखंड दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Uttrakhand

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर रामनाथ कोविंद कई विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले दिन डा भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर वह देहरादून के गढ़ीकैंट में भारत रत्न भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।  इसके बाद 15 व 16 अप्रैल को मसूरी रोड के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राजभवन में प्रवास करेंगे पूर्व राष्ट्रपति Uttrakhand

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भ्रमण के दौरान राजभवन में रूकेंगे। इस दौरान उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक गढ़ीकैंट में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति से रामनाथ कोविंद का विशेष लगाव रहा है। दिसंबर 2021 में उत्तराखंड के दौरे के दौरान भीमराव आंबेडकर की इस प्रतिमा के छोटा होने की बात उन्हें अच्छी नहीं लगी थी। जिसके बारे में उन्होंने अपने परिसहाय से बातचीत की थी। इस बात को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए सीईओ कैंट बोर्ड से अनुरोध किया था।

राज्यपाल गुरमीत सिंह के बात को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष कैंट बोर्ड एवं सीईओ कैंट बोर्ड ने प्रतिमा के आकार को बड़ा करवाया। इसके साथ ही जीर्णोद्धार कर इस प्रतिमा को बेहतर स्वरूप दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने दिल्ली भ्रमण के दौरान इस प्रतिमा के नए स्वरूप को पूर्व राष्ट्रपति को दिखाया था।

ये भी पढ़ें: UP Government: अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार, आतंकी वलीउल्लाह को हुई उम्रकैद की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *