Advertisement

UP Government: अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार, आतंकी वलीउल्लाह को हुई उम्रकैद की सजा

Share
Advertisement

UP Government: उत्तर प्रदेश में आए दिन अपराधियों-माफियाओ पर लगाम कसी जा रही है। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति में अपराध करने वालों को जड़ से मिटाने की कवायद जारी है। अभी बीते दिन बृहस्पतिवार को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर किया गया। जिसके बाद 16 साल पहले वाराणसी में ब्लास्ट की साजिश रचने वाले आतंकी वलीउल्लाह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

Advertisement

आतंकी वलीउल्लाह को उम्रकैद UP Government

लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने 2006 में वाराणसी में हुए बम विस्फोट के आतंकी वलीउल्लाह को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वलीउल्लाह को 16 साल पुराने दो अलग मामले में गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही आतंकी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। एनआईए कोर्ट के न्यायाधीश वी एस त्रिपाठी ने यह आदेश पारित किया। न्यायाधीश वी एस त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी को संकट मोचन मंदिर में विस्फोट के मामले में पहले ही मृत्युदंड दिया जा चुका है। इससे यह पता चलता है कि वह खूंखार अपराधी है और सजा का पात्र है।

दोषी ने की थी सजा कम करने की अपील UP Government

आतंकी वलीउल्लाह को बुधवार को ही एनआईए कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया था। जिसेक बाद सजा सुनाने के लिए गुरुवार का दिन मुकर्रर किया गया था। इस मामले में गाजियाबाद कोर्ट पहले ही उसे मृत्युदंड की सजा सुना चुकी है। वलीउल्लाह के वकील ने कोर्ट में उसकी सजा कम करने की गुजारिश की। साथ ही कहा कि वह पहले ही 17 साल जेल में बिता चुका है। वलीउल्लाह के परिवार में बूढ़ी मां, पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है इसलिए सजा कम की जाए।

वाराणसी में बम विस्फोट का आरोपी है वलीउल्लाह

बता दें कि आतंकी वलीउल्लाह 17 साल पहले वाराणसी में होली पर बम विस्फोट की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय दोषी के पास से आरडीएक्स, डेटोनेटर व विदेशी पिस्टल भी बरामद की गई थी। वलीउल्लाह ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट व वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में सीरियल बम विस्फोट किया था। जिसमें 18 लोगो की मौत हो गई थी तथा 76 लोग घायल हुए थे। वहीं सरकारी वकील एमके सिंह के मुताबिक वलीउल्लाह के बांग्लादेशी आतंकी और जैश ए मोहम्मद की शाखा हरकत उल जिहाद अल इस्लामी से भी संबंध हैं।

ये भी पढ़ें: असद के बाद अतीक का होगा एनकाउंटर बाबा ने बनाया मास्टर प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *