Uttarakhand: चारधाम यात्रा में टूटा रिकॉर्ड, अब तक 44,79,525 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

चार धाम यात्रा में नई रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। इस साल चार धाम यात्रा में अब तक 44 लाख 80 हजार यात्री पहुंच चुके हैं, जो साल 2022 में पहुंचे यात्रियों की संख्या को प्राप्त कर चुका है। पिछले साल, कपाट खुलने से लेकर कपाट बंद होने तक 44 लाख 32 हजार 668 यात्री चार धाम की यात्रा किए थे।
इस बार की चार धाम यात्रा में यात्रियों की अद्भुत वृद्धि दर्ज की गई है, जो केवल 5 महीने में हुई है। इस वर्ष अप्रैल में ही चार धाम के कपाट खुल गए थे और सरकार ने यह दावा किया था कि इस बार 50 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंचेंगे। इस रिकॉर्ड की साक्षात्कार के बाद यह स्पष्ट है कि कपाट बंद होने तक यात्री संख्या 50 लाख से भी अधिक हो सकती है, क्योंकि कपाट बंद होने में अभी एक माह से भी अधिक का समय बचा है।
इस साल आए कोरोना के बाद से सबसे ज्यादा यात्री
कोरोना काल से पहले 2019 में चार धाम यात्रा में तकरीबन 36 लाख के करीब यात्री पहुंचे थे, जो उस वक्त भी एक रिकॉर्ड बना था, लेकिन इस बार यात्रा में अब तक 44 लाख से ज्यादा यात्री पहुंचने से नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। जबकि 2020 और 21 में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते यात्रा पूरी तरह से प्रभावित रही थी 2022 में सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं बेहतर की तो यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ। 2022 में चारों धामों में 44 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे लेकिन इस साल चार धाम में यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: ऑपरेशन स्माइल की टीम ने बच्चे को परिजनों से मिलाया, हरिद्वार पुलिस ने मां की गलती सुधारी