Uttarakhand

Uttarakhand: कैंट क्षेत्र में नींबू वाला के पास मिला बम, मचा हड़कंप

खबर देहरादून से है। जहां थाना कैंट क्षेत्र में नींबू वाला के पास बम पडे होने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया।

वहीं क्षेत्राधिकारी डालनवाला को भी इस संबंध में सूचना दी गई। कुछ समय बाद बम डिस्पोजल प्रभारी निरीक्षक मुकेश दास मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया तो वह बम UXO होना पाया गया। वहीं आसपास से जानकारी जुटाई गई।

तो पता चला कि समय-समय पर आर्मी द्वारा उक्त क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल की कार्रवाई भी की जाती है। उक्त UXO का प्रयोग रात्रि फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है। हालाकि राहत की बात यह है कि बम डिस्पोजल टीम द्वारा उक्त UXO का समय रहते डिस्पोजल कर दिया गया है।

रिपोर्टर- अशोक कुमार

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम ने कहा- ट्रेनिंग से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर, देहरादून में पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Related Articles

Back to top button