लोगों से पैसे मांगकर चलाता था घर, करोड़पति निकला स्वीपर

संगम नगरी प्रयागराज Prayagraj में सीएमओ CMO के कुष्ठ रोग विभाग में एक स्वीपर Sweeper करोड़पति है, आपको सुनकर हैरानी होगी कि उसके खाते में करीब 70 लाख रूपये है, और उसके पास घर, जमीन भी है, बड़ी बात यह है, कि उसने करीब दस सालों से अपनी सैलरी तक भी नहीं निकाली, स्वीपर का नाम धीरज है, और धीरज अपने घर का खर्च लोगों से पैसा मांगकर चलाता है,
वेशभूषा देखकर लोग समझते थे भिखारी
धीरज के गंदे कपडे और उसकी वेशभूषा के देखकर लोग उसे भिखारी समझते थे, लोगों के सामने वह पैर छुकर हाथ जोड़कर पैसे मांगता है, और अपना घर का खर्च चलाता है, लोग उसे पैसे भी देते है, लेकिन धीरज कोई आम इंसान नहीं बल्कि वह एक करोड़पति स्वीपर है,
लोगों से मांगता रहता है, स्वीपर धीरज पैसे
सीएमओ ऑफिस के आसपास लोगों से पैसे मांगते हुए स्वीपर धीरज मिल जायेगा, लोग इसे पैसे भी दे देते है, लेकिन ये भिखारी नहीं बल्कि जिला कुष्ठ रोग विभाग में स्वीपर के तौर पर कार्यरत है और ये एक करोड़पित है, इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक के कर्मचारी इसे ढूंढते हुए कुष्ठ रोग ऑफिस पहुंचे. तब वहां के कर्मचारियों को पता चला कि धीरज कोई स्वीपर नहीं बल्कि एक करोड़पति है, और इसने 10 सालों से तो अपनी सैलरी को निकाला ही नहीं और इसके पास खुद का मकान और मोटी रकम है,
शादी नही करना चाहता धीरज
स्वीपर धीरज अपनी माँ और बहन के साथ रहता है, उसने अभी तक शादी नही की और न ही वो शादी करना चाहता है, उसकी वजह है, कि उसकों ड़र है, कि उसकी ये रकम कोई और ना लेले, कर्मचारियों ने बताया कि धीरज दिमाग से कमजोर भी है, लेकिन काम पूरी मेहनत और इमानदारी से करता है,
रिपोर्ट: अरुणा त्यागी