UP NEWS : अपनी ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाएं, गांव की समस्या का समाधान वहीं पर करना है : सीएम योगी

UP NEWS : सीएम योगी ने गुरुवार को लखनऊ में ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इस दौरान समाज कल्याण के मंत्री और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर मंच पर थे। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करें।
सीएम योगी ने कहा कि हमने 2017 में ही इस बात को तय किया था कि जितने भी भर्ती आयोग या बोर्ड हैं वो पूरी निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करें। मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 7.5 साल के अंदर हमारी सरकार लगभग 7 लाख भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।
‘गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना’
सीएम योगी ने कहा कि अपनी अपनी ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाएं। आज पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पा रहे युवाओं से एक अपेक्षा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी बड़ी होती है। गांधी जी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने की इकाई ग्राम पंचायत ही है। पीएम मोदी ने भी 2047 में आत्मनिर्भर और विकसित भारत की बात की है। इसकी नींव पंचायतें ही बनेगी।
यह भी पढ़ें : Punjab : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने किया प्रतिभाशाली चित्रकार का सम्मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप