केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विपक्षी दलों पर निशाना – ‘कांग्रेस में दम नहीं…’

Union Minister Giriraj Singh

Union Minister Giriraj Singh

Share

Chhattisgarh:  उड़ीसा दौरे से वापस लौट रहे केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह बस्तर प्रवास पर हैं। उन्होंने इस बीच विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में दम नहीं कि वह केंद्र में मोदी सरकार का विरोध कर सके। पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष में कोई नेता नहीं है और ना ही विपक्षी दलों में यह हौसला बचा है कि वे नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके।

उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर विभिन्न दलों से फोटो सेशन करवाया है और लालू यादव को फिर एक बार मजाक करने का मौका मिला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि विपक्षी एकता इसलिए संभव नहीं क्योंकि ममता बनर्जी के प्रभाव से ना तो बिहार को फायदा होगा और ना ही कोई भी विपक्षी दल एक-दूसरे के राजनीतिक क्षेत्रों में जनाधार बढ़ाने में मदद कर सकता है।

रिपोर्ट-नितेश ठाकुर

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 52 वां महाधिवेशन, सीएम बघेल ने की शिरकत