Korea : नशे में धुत दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात

Bride refuse to marry

Bride refuse to marry

Share

Bride refuse to marry : कोरिया जिले के ग्राम पंचायत आनी में सेहरा बांधे दूल्हा ढोल-बाजे के साथ बारात लेकर लड़की के दरवाजे पर तो पहुंचा लेकिन उसे बैरंग लौटना पड़ा. आरोप है कि दूल्हेराजा नशे में धुत थे. जब दुल्हन की नजर नशे में धुत दूल्हेराजा पर पड़ी तो उसने शादी से इनकार कर दिया.

बता दें कि ग्राम पंचायत आनी में रामचरण की बेटी लवन्ती की शादी ग्राम बरदिया पटना के रामअवतार के बेटे रमेश कुमार के साथ तय हुई थी। सोमवार को सेहरा बांधे दूल्हा रमेश कुमार ढोल बाजा के साथ बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा। जहां लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया। कई रस्म पूरी कर दुल्हे की आराती उतारते समय मालूम चला कि दूल्हा शराब के नशे में है।

इसके बाद लड़की ने लड़के की यह हरकत देखकर शादी से इनकार कर दिया। इस दौरान लड़की के परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश देख दूल्हे के साथ गए बाराती वहां से भाग निकले। लड़के और उनके परिजनों ने माफी भी मांगी, लेकिन गांव और समाज ने इनकी एक न सुनी और शादी से साफ तौर पर इंकार कर दिया।

लड़की लवन्ती का कहना है कि वह ऐसे लड़के से बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहेगी जो शराब या किसी तरह के नशे का सेवन करता हो। गांव और समाज ने भी लवन्ती के इस फैसले का साथ देते हुए उसकी तारीफ की।

दुल्हन के शादी से इंकार करने के बाद दूल्हे का नशा उतर गया। दूल्हे रमेश कुमार ने दुल्हन सहित उसके परिवार को मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने फैसला नहीं बदला। रमेश ने कहा कि गलती हुई है मैं यह मानता हूं, अब गलती नहीं होगी, शराब नहीं पियूंगा, लेकिन लड़की नहीं मानी। लड़की की मां रजन्ति ने कहा कि आरती उतारने गई तो देखा कि दूल्हा शराब के नशे में था, जिसके बाद मैंने आरती नहीं उतारी। इसके बाद मैंने बेटी के शादी से इंकार करने पर उसके फैसले का साथ दिया।

रिपोर्ट : कमालुद्दीन अंसार, संवाददाता, कोरिया, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें : Moscow : रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले मोदी, आतंकवाद सहित अन्य मुद्दों पर हुई बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप