यूक्रेन ने ICJ को डाली अर्जी, रूस को युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराने की मांग की

Volodymyr Zelenskey

Volodymyr Zelenskey

Share

यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में रूस के खिलाफ अर्जी दी है। अर्जी में रूस से तुरन्त सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए कहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलंस्की ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है। साथ ही आक्रमण के लिए रूस को जवाबदेह ठहराए जाने की भी मांग की गई है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूक्रेन ने ICJ के समक्ष एक अर्जी दायर की है। आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

हम इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से गुज़ारिश करते हैं कि वो रूस से तुरंत सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए कहे। हम अगले हफ़्ते इस केस की सुनवाई करवाना चाहते हैं।”

गुरूवार सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। इसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन में प्रवेश कर लिया। अब दोनों देशों के बीच भीषण सैन्य कार्रवाई जारी है।

रविवार सुबह रूस ने बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव रखा था लेकिन यूक्रेन ने बेलारूस को बातचीत के लिए गलत जगह ठहराते हुए किसी और जगह वार्ता की बात कही है। गौरतलब है कि बेलारूस, रूस का सहयोगी है, वो युद्ध में खुलकर रूस का साथ दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *