Madhya Pradesh

Ujjain: शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, रामघाट के मंदिर आधे पानी में डूबे

Ujjain: बारिश की वजह से उज्जैन की शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है। जिसकी वजह छोटा पुल डूब गया है। इससे रामघाट पर स्थित ज्यादातर मंदिर पानी में डूबे हुए हैं। पुल पर पानी होने के कारण वाहनों का आना-जाना रोक दिया गया है। उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही रिमझिम बारिश के कारण ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है। वैसे नदी का जल स्तर दो दिन पहले तक सामान्य ही था, लेकिन बारिश के बाद पानी का स्तर बढ़ गया।

 हालांकि बारिश होने से शहर का मौसम अलग ही सुहाना हो गया है। वहीं किसानों की भी चिंता थोड़ी कम हुई है। फिलहाल आज शनिवार को बजी शिप्रा नदी की छोटी रपट डूबी हुई और रामघाट के मंदिर आधे पानी में डूबे हैं। घाट पर तर्पण और अन्य पूजा-पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को ऊपर ही धर्मशाला में पूजन कार्य पंडितों से कराना पड़ा।

साथ ही सुरक्षा के लिए शिप्रा तैराक दल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। उज्जैन शहर में पिछले काफी समय से बारिश नहीं होने के कारण लोग परेशान थे। किसान भी फसलों को लेकर चिंता में थे। बारिश होने के बाद फिलहाल सबने राहत महसूस की है।

ये भी पढ़ें:MadhyaPradesh: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, सात आरोपियों के खिलाफ FIR

Related Articles

Back to top button