कौड़ियों के भाव हुआ टमाटर, ₹2 किलो में भी कोई खरीदने को तैयार नहीं!

Share

कुछ हफ्ते पहले तक जो टमाटर आपके किचन से गायब हो गया था, आज उसे कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। जिस लाल टमाटर के दाम ने सरकार की नींद उड़ा दी थी, उसे अब कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। टमाटर की कीमत 250 से 300 रुपये किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन कुछ ही हफ्तों में ये इतना गिर गया है कि किसान परेशान है।

बता दें देश में आम लोगों को टमाटर 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है। किसान टमाटर की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हैं। महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की हालत ये है कि उन्हें अपनी टमाटर की फसल को सिर्फ 80 पैसे किलो में बेचना पड़ रहा है। थोक मार्केट में इसके दाम तेजी से गिरे हैं, जिस कारण किसान टमाटर की फसल उगाने में आई लागत को भी निकाल नहीं पा रहे हैं।

बता दें किसानों ने विरोध में टमाटर की फसलों को सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है। दरअसल कुछ हफ्ते पहले तक टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। भारी बारिश और आपूर्ति नहीं होने से टमाटर की कीमत देश के अधिकांश हिस्सों में 250 से 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

मुनाफा कमाने के लिए किसानों ने टमाटर की खेती बढ़ा दी। मुनाफे के चक्कर में किसानों ने टमाटर की पैदावार बढ़ाई, लेकिन बाजार में आपूर्ति बढ़ने से टमाटर की कीमत धड़ाम हो गई। जो टमाटर 250 से 300 रुपये पर पहुंच गया था, दो-तीन हफ्तों में गिरकर 30 से 40 रुपये पर आ गया है।

ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले यूपी की सभी सड़कें होंगी गड्‌ढ़ामुक्त, सड़कों का होगा ‘Expiry Date’