इस शख़्स ने तोड़ा 1 घंटे में सर्वाधिक पुश-अप्स लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एक घंटे में किए सबसे ज्यादा पुश-अप्स

Share

ऑस्ट्रेलिया के 33 साल के लुकास हेल्मके ने एक घंटे में सर्वाधिक पुश-अप्स लगाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 3,206 पुश-अप्स लगाकर 2022 में बने 3,182 पुश-अप्स के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसे एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने बनाया था। लुकास ने कहा कि उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने एक वर्षीय बेटे को प्रेरित करने के लिए बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल बताते हैं कि उनका बचपन बिल्कुल ठीक नहीं था. वो कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करते हुए बड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी.  

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने जिस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा उसका एक वीडियो भी सामने आया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 60 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है.

यहां देखें

अन्य खबरें