
भारत के OTT बाज़ार में आने की तैयारी में हैं दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी। जानकारी के मुताबिक Walt Disney भारत में अपना कारोबार बेचने की तैयारी में है, जिसे खरीदने वालों की रेस में अदाणी का नाम सबसे ऊपर है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वॉल्ट डिज्नी कंपनी अब अपना भारतीय कारोबार समेटना चाहती है, इसके लिए वो कंपनियों से लगातार संपर्क भी कर रही है. वहीं इस कतार में अडानी भी हैं, अगर दोनों के बीच सौदा तय हो जाता है तो अडानी के हाथों में डिज्नी का भारतीय कारोबार आ जाएगा, इसके बाद डिज्नी और जिओ सिनेमा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरह से अडानी और अंबानी के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीजनेस में होड़ मच जाएगी.
इस डील के साथ ही अडानी के मीडिया कारोबार का विस्तार होगा। अपने भारतीय कारोबार को बेचने के लिए डिज्नी कई विकल्पों पर काम कर रही है। हालांकि इस खबर को लेकर अभी न डिज्नी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं अडानी कंपन के प्रवक्ता ने भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।