PM जनधन योजना के जीरो बैलेंस अकाउंट में आई भारी कमी, कुल जमा ₹2.03 लाख करोड़

Share

प्रधानमंत्री जनधन योजना 28 अगस्त को नौ साल पूरे हो जाएँगे। सन् 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में, लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत, लोगों ने जीरो बैलेंस बचत और जमा खाते खोले थे। प्रधानमंत्री जनधन योजना के नौ साल पूरे होने से पहले, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस अकाउंट में बड़ी गिरावट आई है। विवेक जोशी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना को बड़ी सफलता मिली है।

आपको बता दें 16 अगस्त 2023 तक, पहले PMJDY के कुल जीरो बैलेंस अकाउंट 58% से घटकर 8% हो गए हैं। PMJDY के पहले 14.72 करोड़ थे और अब ये बढ़कर 50.09 करोड़ हो गए हैं। कुल जमा 15,670 करोड़ से बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये हो गए हैं। पीएम जनधन योजना के अकाउंट्स का औसत डिपॉजिट पहले 1,065 रुपए था, जो अब बढ़कर 4,063 रुपए हो गया है। अगस्त के अंत तक, जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ हो गई है।

बता दें सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनधन खाते खुलवाने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। 50 करोड़ जनधन खातों में से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं। 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। इन खातों में जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोने के भाव में गिरावट के संकेत, अमेरिकी सेंट्रल बैंक का ये कदम गिरा सकता है भाव