Ratan Tata 86th birthday: ‘द रियल रत्न ऑफ इंडिया…’, फैन्स ने जन्मदिन पर रतन टाटा को ऐसे दी बधाई

Ratan Tata 86th birthday

रतन टाटा आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Share

Ratan Tata 86th birthday: देश के बड़े कारोबारी रतन टाटा आज यानी 28 दिसंबर, 2023 को अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. सालों से भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक रतन टाटा अपनी सादगी और समाज में बेहतर काम के लिए जाने जाते हैं. रतन टाटा का जन्म साल 1937 में मुंबई में हुआ था. रतन टाटा जब 10 वर्ष के थे, तभी उनके पिता नवल टाटा और मां सूनी टाटा एक दूसरे से अलग हो गए थे. रतन टाटा के जन्मदिन पर उनके फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई दे रहे हैं. कोई उन्हें सादगी को उन्हें ‘The Real Ratna of India’ बता रहा है. 

Ratan Tata 86th birthday: इस सादगी से मनाया जन्मदिन

फैन्स ने इस मौके पर रतन टाटा के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इनमें से किसी में वे कुछ युवाओं के साथ नजर आ रहे हैं. तो कुछ वीडियो वे अपने पर्सनल असिस्टेंट शांतनु नायडू के साथ अकेले अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे एक छोटे से मफिन केक को काटते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि रतन टाटा खुद ही अपने फोन से केक काटने का वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर फैंन्स के रिएक्शन

रतन टाटा की नेटवर्थ

रतन टाटा ने शादी नहीं की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें प्यार तो कई दफा हुआ, लेकिन किसी न किसी कारण वे शादी नहीं कर पाए. रतन टाटा के एक्स पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रतन टाटा दुनिया के 421वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. खास बात ये है कि टाटा सन्स कमाई का 66 फीसदी हिस्सा दान कर देता है.