मोरनी के अंडे चुराने पहुंची महिला को मोर ने किया चित, वीडियो हुआ वायरल

Share

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर लोग हैरान या चौंक जाते है। दुनियाभर की अजीबोगरीब चीजें सोशल मीडिया सेसेंशन बन जाती है। इसके साथ ही इन सभी वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते है। बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मोरनी के अंडे चुरा रही थी तभी उसे अंडे चुराते देख मोर ने महिला के ऊपर अटैक कर देता है। उसके बाद जो होता है उसे देख लोग काफी हैरान भी हो जाते है। तो आइए नजर डालते है मोर की बहादुरी वाली वायरल वीडियो पर जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे चकित।

यह भी पढ़ें: झील में नहाते वक्त सैलानियों के बीच आया जहरीला सांप, जानें क्यों हुआ वीडियो वायरल

मोर ने किया महिला को चित

भारत का राष्ट्रीय पक्षी माने जाने वाले मोर का एक खूबसूरत सा वीडियो इंटरनेट सेंसेशन बनता हुआ जा रहा है। मोर इतने खूबसूरत पक्षी है जिने देखकर सभी लोग उनपर मोहित हो जाते है। जब मोर अपने पंखों को फैलाकर नृत्य करते है तब उनकी खूबसूरती का जिक्र करना भी कम पड़ जाता है। हालांकि मोर जितने खूबसूरत होते है उतने ही बहादुर भी और केवल मोर ही नहीं सारे पक्षी भी ऐसे ही होते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग मोर की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला मोरनी के अंडे चुराने की कोशिश करती है। वीडियो पर नजर डाले तो साफ देख सकते है कि एक खुली जगह में मोरनी के ढेरों अंडे रखे हुए है, इसके साथ मोर भी वहीं बैठा हुआ है। लेकिन तभी पीछे से एक महिला आती है और वो मोर को हाथों से उठाकर दूसरी ओर फेंक देती है। जिसके बाद वहां पर पड़े अंडों को महिला तेजी से उठाने लग जाती है। फिर क्या महिला को अंडे उठाते हुए देख मोर तेजी से उड़कर आता है और महिला के ऊपर हमला कर देता है। वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही मोर की बहादुरी के लोग काफी ज्यादा दिवाने भी हो गए है।