Madhya Pradesh

उधारी के पैसे मांगने पर आरोपी ने धारदार हथियार से किया हमला।

ग्वालियर इंदरगंज थाना क्षेत्र सुमन भवन गऊघाट निवासी विष्णु देव पुत्र हरीश चंद्र गुप्ता को 30 मार्च रात्रि 9:00 बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर स्कूटर से घर आ रहे थे तभी आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर पीछे से सर में धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे श्री गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल आसपास के दुकानदारों ने इनके भाई छोटे महेश गुप्ता को फोन पर सूचना दी घायल को तत्काल जया रोग हॉस्पिटल ले गए बताया जाता है कि आरोपी पर श्री गुप्ता के पिछली उधारी 22:00 सौ कुछ रुपए आ रहे थे उसके बाद भी और उधारी की मांग की गई उधार पान गुटखा ना देने पर आरोपी ने देख लेने की बात कही और उसने हमला बोल दिया इसके बावजूद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है

Related Articles

Back to top button