
टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की फेहरिस्त में अपना अलग ही नाम बना लिया है और कंपनी हर साल अलग-अलग फीचर्स के साथ तरह-तरह की गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है। आजकल टाटा मोटर्स लोगों की पहली पसंद बनकर उभर रही है, टाटा लोगों की पसंद और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अनेकों फीचर्स से लेस और बेहतरीन प्राइस रेट में गाड़ियां उपलब्ध करा रही है।
अब टाटा ने इस वर्ष भी कुछ बेहतरीन गाड़ियों को इसी लिस्ट में शामिल किया है, जो कंपनी जल्द रिलीज करेगी। इस लिस्ट में शामिल है चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, साथ ही नई कर्वव ईवी और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट शामिल हैं। इसके अलावा ब्रांड ने यह भी बताया है कि कंपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की कोई योजना नहीं बना रही है।
इसके साथ ही टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि टाटा मोटर्स इंडिया, साथ ही जेएलआर की ईवी पर व्यापक योजनाएं हैं। हमने पहले ही कई गाड़ियां इस सेगमेंट में लॉन्च की हैं। हमारे पास एक नया अपग्रेडेड नेक्सॉन है, जिसे इस साल किसी भी समय लॉन्च किया जाएगा। वहीं अगले साल की पहली तिमाही में हैरियर, पंच और कर्व ईवी को लॉन्च किया जाएगा।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को भी कंपनी जल्द लॉन्च करने की कोशिश में है। नेक्सॉन के अपडेटेड वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो नेक्सॉन फेसलिफ्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, वो है डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी)।
ये भी पढ़ें : एंड्रॉयड को एप्पल बनाने की तैयारी में गूगल, जल्द लेकर आ रहा है ये नया फीचर ?