छात्र के सिर पर कुदाल से वार, बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा

कुदाल से हमला।
बिहार(Bihar) के समस्तीपुर(Samastipur) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दसवीं के छात्र पर कुदाल से वार किया गया। घटना में छात्र का सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरोपी ने बचाने आई मां को भी नहीं बख्खा और उस पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर घटनास्थल पर आए आसपास के लोगों ने किसी तरह छात्र को बचाया।
नहाकर घर के आंगन में खाना खाने बैठा था युवक
खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के वार्ड 5 में एक सनकी युवक ने दसवीं में पढ़ने वाले छात्र के घर में घुसकर उसपर कुदाल से वार कर दिया। घटना में छात्र रवि कुमार(16) के सिर में गंभीर चोटें आईं। युवक ने बचाव के लिए पहुंची छात्र की मां पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया। शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक से कुदाल छीन लिया। रवि के परिजनों ने बताया कि रवि स्नान करके आंगन में खाना खाने के लिए जैसे ही बैठा तभी अजय कुमार उस पर कुदाल से अचानक हमला कर दिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
रिपोर्टः संतोष कुमार ठाकुर, संवाददाता, समस्तीपुर, बिहार
ये भी पढ़ें:पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने महिला पहलवान के अश्लील वीडियो पर दी कड़ी प्रतिक्रिया