Biharराजनीतिराज्य

Bihar: देश का विश्वास मोदी जी पर, इस बार करेंगे 400 पार- मनोज तिवारी

Manoj Tiwari in Arariya: उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रहे मनोज तिवारी बुधवार को बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने अररिया में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता में बीजेपी के विकास कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की. उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लोगों में उल्लास है. उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

अररिया के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के बरदाहा हाई स्कूल के मैदान में उतरा. वहां से उनका ‘रथ’ हाईस्कूल से निकलकर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के कार्यों से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है. आज लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बार जनता हमें भारी मतों से विजयी बनाएगी. 400 सीट पार करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अभी जिस सड़क मार्ग से वह आए हैं उस पर उन्हें एक झटका नहीं लगा. बिहार की यह शानदार सड़कें एनडीए सरकार की देन हैं. अभी तो और भी विकास होना है. देश के 70 साल या उससे अधिक आयु वाले हर बुजुर्ग का इलाज सरकार की जिम्मेदारी होगी. युवाओं को भी स्वरोजागर के लिए केंद्र दवारा 20 लाख रुपये मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को अपना उम्मीदवार बना रही हैं. वही बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ एक समस्या है। खासकर बंगाल पर उन्होंने निशाना साधा और कहा की एक साजिश के तहत उसका फायदा उठाया जा रहा है। जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकार है, वैसे राज्य घुसपैठ का फायदा उठा रहे हैं।

रिपोर्टः नारायण यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार

यह भी पढ़ें: Bhagalpur: महागठबंधन का परिवारवाद देश के विकास में बाधा- जेपी नड्डा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button