Nalanda: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आए छात्र की इलाज के दौरान मौत

Death in accident
Death in accident: नालंदा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से घायल हुए एक किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं छात्र की मौत के बाद पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि कोचिंग जाते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।
रहुई बाजार निवासी था मृतक
नालंदा में तेज रफ्तार का क़हर देखने को मिला है. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रहुई थाना क्षेत्र बाज़ार निवासी जय नारायण दुबे के 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार दुबे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रहुई थाना क्षेत्र के इतासंग गांव के निकट का है.
चार दिन पूर्व हुआ था हादसा
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि 4 दिन पूर्व साइकिल से वह कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी छात्र अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया था. जिसे रहुई प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया.
निजी क्लीनिक में तोड़ा दम
यहां इलाज के क्रम में निजी क्लीनिक में उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ़ सदर अस्पताल भेजा। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें: लूटकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, शेष की तलाश में छापेमारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”