Gautam Gambhir: चुनाव नहीं लड़ेंगे गौतम गंभीर, BJP की लिस्ट आने से पहले जेपी नड्डा से की ये अपील

bjp gautam gambhir not contest 2024 lok sabha election news in hindi
Gautam Gambhir: बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें, ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं। बता दें, कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं।
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की दी जानकारी
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम ने लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.’ अब ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली से किस उम्मीदवार को टिकट देती है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/up-board-12th-paper-leak-case-update-news-in-hindi/
पहली लिस्ट आने से पहले ‘चुनावी रिटायरमेंट’!
गौरतलब है कि गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है। वहीं इस बात की चर्चाएं तेज हैं कि पहली लिस्ट में उन सीटों और उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिन पर पार्टी को पहले भी जीत मिल चुकी है।
पहली लिस्ट में ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल
आपकी जानकारी के बता दें, पहली लिस्ट में पार्टी के दिग्गज नेता जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही बीजेपी की पहली लिस्ट में जिन सीटों का ऐलान किया जा सकता है, उसमें वाराणसी, गांधीनगर, अमेठी, नागपुर, लखनऊ शामिल हो सकते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर