उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में बाजी मारी, पढ़ें

Share

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 14वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी सर्वाधिक 40 स्वर्ण पदक के साथ अपने नाम कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में संपन्न चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने 12 स्वर्ण पदकों के साथ उपविजेता ट्राफी जीत ली।

उत्तर प्रदेश ने इस चैंपियनशिप में 40 स्वर्ण, 34 रजत व 47 कांस्य पदक जीते। दूसरे स्थान पर रही पिछली विजेता उत्तराखंड ने 12 स्वर्ण, 13 रजत व 21 कांस्य पदक जीते। पश्चिम बंगाल को 9 स्वर्ण, 6 रजत व 7 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।


चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन अरोरा (आईपीएस, एडीजी एटीएस) सहित विशिष्ट अतिथि रजनीश चोपड़ा व विशेष अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।