
रूस और यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के बीच भारी संख्या में यूक्रेन के लोगों ने हाल के दिनों में देश छोड़ दिया है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अनुसार चार लाख से अधिक लोगों ने देश छोड़ दिया है और लगातार ये संख्या बढ़ रही है। बड़ी तदाद में लोगों के देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में घुसने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने बताया है कि यूक्रेन के लोगों को ट्रेन में चढ़ने सो रोका जा रहा है। UNHCR के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि अब तक 4,22,000 लोग पड़ोसी मुल्कों मे पलायन कर चुके हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ”यूएनएचसीआर दूसरे देशों में पलायन करने वाले लोगों को शरणार्थी मानता है।”
यूएनएचसीआर ने कहा, ”अकेले यूक्रेन में अब तक एक लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।”