इस लड़ाई को क्या ये नाम दूं ‘आ बैल मुझे मार’, वीडियो हुआ वायरल

Share

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत तरह की चीजें ऐसे वायरल होती है। जिसे देखकर लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाते है। कुछ वीडियो तो सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल होती है जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा परेशान भी हो जाते है। ठीक आजकल सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों को हंसी भी छूट रही तो कही लोग ज्यादा परेशान भी नजर आ रहे है।

यह भी पढ़ें: निर्माताओं का बड़ा ऐलान सिनेमाघरों के अंदर मात्र 100 रुपयों में देखें नुसरत भरूचा की फिल्म ‘Janhit Mei Jaari’  

हम सभी ने सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के कई तरह के खतरनाक वीडियो अक्सर ही वायरल होते हुए देखें होंगे। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा उसे देखने के बाद लोग जरुर ये कहेंगे कि ‘आ बैल मुझे मार’। हालांकि ये कहावत इस वीडियो पर बिल्कुल ही फिट बैठती हुई नजर आती है। तो आइए नजर डालते है इस वायरल वीडियो के अंदर ऐसा क्या है खास?

Viral Video: https://www.instagram.com/reel/CeR0tnEIwsN/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वायरल वीडियो के अंदर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अंदर साफ देखा जा सकता है कि दो नहीं बल्कि तीन सांडों के बीच एक भीषण लड़ाई देखने को मिलता है। हालांकि ये लड़ाई काफी वायरल हो रही है वीडियो देखने के बाद पता लगता है कि दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई में जैसे ही तीसरा सांड एंट्री करता है, वैसे ही  पूरा एक आदमी उन्हें रोकने की कोशिश करता है। इसके साथ ही उस आदमी के बगल से दौड़ते हुए वहां एक तीसरा सांड आता है और वो भी लड़ाई में शामिल हो जाता है। तीसरा सांड एक काले सांड को बुरी तरह से जमीन पर गिरा देता है और फिर उसे मारता है। हालांकि वीडियो देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘आ बैल मुझे मार’ की कहावत गलत साबित होती है। बता दें वायरल वीडियो को अबतक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।