मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा ने ED की नोटिस को दी चुनौती, बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख

Raj Kundra or Shilpa Shetty

Raj Kundra or Shilpa Shetty

Share

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। दरअसल, इस मामले में ईडी ने उनके घर और फार्महाउस को खाली करने का नोटिस भेजा था और अब ईडी के इस नोटिस के खिलाफ शिल्पा और राज ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी निष्कासन नोटिस को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है।

10 अक्टूबर को होगी सुनवाई

ED के भेजे गए नोटिस में उन्हें नई दिल्ली में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA)के तहत अथोरिटी के आदेश के बाद पुणे में पवना बांध के पास स्थित अपना बंगला खाली करने का निर्देश गए हैं. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की डिवीजन ब्रांच ने बुधवार (9 अक्टूबर) को ईडी को नोटिस जारी किया और मामले को गुरुवार (10 अक्टूबर) दोपहर को सुनवाई के लिए रखा है।

ये भी पढ़ें : लखीमपुर में BJP विधायक की पिटाई, पुलिस के सामने पड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें