एयर इंडिया विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, कोर्ट में होगी आज पेशी

Share

एयर इंडिया विमान(Air India Flight) में महिला यात्री पर पेशाब करने जैसी शर्मनाक हरकत करने वाले शंकर मिश्रा पुलिस के हाथ लग चुका है। बेंगलुरू पुलिस शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से दिल्ली लेकर आ चुकी है।(Bengluru Delhi Police) और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि घटना के बाद से शंकर मिश्रा(Shankar Mishra) की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगी हुई थीं। हालांकि ये पहली बार ऐसा नहीं है जब शंकर मिश्रा ने इतनी ओछी हरकत की हो इससे पहले भी उसने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करके शर्मनाक हरकत की थी और उसकी कंपनी ने उस पर बड़ी कार्रवाई की थी।

जामकारी के लिए बता दें कि आरोपी बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्स फारगो में काम करता था, इस ओछी हरकत के बाद कंपनी ने शंकर मिश्रा को काम से निकाल दिया है और एक बयान जारी करते हुए बताया कि इस घटना का उन्हें काफी खेद है। उनकी कंपनी में इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले लोग काम करते हैं और माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं।

बता दें शंकर मिश्रा नशे में धुत था और उसने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी। एयरलाइन ने इसकी शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों से की। जिसके बाद लगातार शंकर मिश्रा फरार चल रहा था और अलग अलग लोकेशन बदल रहा था लेकिन वो कहते हैं ना गुनाह करने वाला कहीं भी छुप जाए लेकिन कानून के लंबे हाथ अपराधी के पास पहुंच ही जाते हैं।