मध्यप्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसा, ऑटो के ऊपर चढ़ा ट्रक, सात की मौत

Seven died in Damoh : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक गंभीर हादसा हुआ है, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा देहात थाना क्षेत्र के समन्ना के पास हुआ, जब ऑटो में सवार परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून बिखरा पड़ा।
ऑटो में सवार थे 10 लोग
इस हादसे में ऑटो में सवार 10 लोगों में से सात की जान चली गई, जिनमें से पांच एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों में 12 साल की साक्षी, 50 साल के राकेश गुप्ता, 40 साल के आलोक गुप्ता, 13 साल के शिवा गुप्ता, 5 साल के महेंद्र गुप्ता और अन्य शामिल हैं। हादसे में ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई है।
दो घायलों को जबलपुर किया रेफर
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से दो को जबलपुर रेफर किया गया है। दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने भी घटना की गंभीरता पर ध्यान दिया है और कहा है कि हादसे की सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।
प्रदेश सरकार देगी आर्थिक सहायता
हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल लोधी ने अस्पताल जाकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ड्राइवर नीरज सिंह लोधी शराब के नशे में था। उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्या वह हादसे के समय नशे में था या नहीं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और मृतकों के परिवारों के सदस्यों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक रंधावा ने डेराबस्सी के विभिन्न गांवों में 1 करोड़ 56 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप