वॉट्सऐप का सीक्रेट कोड फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा, इससे प्राइवेट चैट को नंबर और इमोजी से बने कोड से लॉक कर पाएंगे

वॉट्सऐप जल्द ही एक फीचर, “सीक्रेट कोड” लाने वाला है। यह फीचर यूजर्स को अपने निजी बहस में अतिरिक्त स्वतंत्रता देगा। इस विशेषता से, यूजर अपने निजी चैट को एक गोपनीय कोड से लॉक कर सकेंगे।
यह जानकारी वॉट्सऐप ने X हैंडल पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में सीक्रेट कोड फीचर का उपयोग कैसे करें भी बताया गया है।
पुराने चैट लॉक फीचर से कैसे अलग?
वॉट्सऐप ने पिछले साल पर्सनल चैट लॉक करने का फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए चैट को लॉक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए यह स्मार्टफोन का ही पासवर्ड, फिंगर प्रिंट और फेस लॉक को यूज करता है।
जबकि, ‘सीक्रेट कोड’ फीचर चैट को लॉक करने के लिए फोन के पासवर्ड के अतिरिक्त नया सीक्रेट कोड लगाने का ऑप्शन देता है। सीक्रेट कोड को अल्फाबेट, नंबर, स्पेशल कैरेक्टर और इमोजी का यूज करके जनरेट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चीनी वायरस से मचा हड़कंप, सिरसा में 11 बच्चों को किया गया अस्पताल में दाखिल