जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई जिलों में बदली स्कूल टाइमिंग

मध्यप्रदेश में बुधवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। भोपाल, छिंदवाड़ा और देवास में बारिश हुई, जबकि बुदेलखंड-बघेलखंड गर्म रहे। खजुराहो में तापमान रिकॉर्ड 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीजन में पहली बार पारा इतना चढ़ा। इसके अलावा नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया।
तेज गर्मी के चलते जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर, उज्जैन और शहडोल आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। कहीं सुबह 7 से 12 तो कहीं 7:30 से 12:30 टाइमिंग की गई है। राजधानी भोपाल में भी टाइमिंग बदल सकती है। डीईओ नितिन सक्सेना ने टाइमिंग घटाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह को फाइल भेजी है।
इससे पहले बुधवार तड़के 3 बजे भोपाल में आधे घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। सुबह 7 बजे भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। छिंदवाड़ा में भी मंगलवार देर रात आंधी के साथ पानी गिरा। सीहोर और शाजापुर में भी बूंदाबांदी हुई। भोपाल में 24 घंटे में 1.2 मिमी, जबकि इससे सटे रायसेन जिले में 1.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 20 और 21 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।