कर्जदारों को चॉकलेट भेज रहा SBI, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा लोनप्रदाता भारतीय स्टेट बैंक कर्जदारों को, खासकरके रीटेल कस्टमर्स से समय पर मासिक किस्त का पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए बिल्कुल अलग तरह की पहल शुरू की है। बैंक का कहना है कि वह खास मकसद से लोन लेने वाले ऐसे ग्राहकों को चॉकलेट का पैकेट भेज रहा है, जहां पर किस्त में पेमेंट की चूक की संभावना है।
एसबीआई के रिस्क, कंप्लांयस एंड स्ट्रेस एसेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेस का यूज करने वाली दो फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर कर्जदारों को उनका दायित्व याद दिला रहे हैं। हालांकि, उन्होंने दोनों फिनटेक कंपनियों का नाम बताने से इनकार कर दिया।
बता दें उन्होंने कहा कि अभी इसे 15 दिन पहले लागू किया गया है। सफल होने पर हम औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे। फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एसबीआई की रिटेल लोन बुक 16.46% से अधिक बढ़कर 12,04,279 करोड़ रुपए हो गयी है। एक साल पहले Q1FY23 में यह 10,34,111 करोड़ रुपए था। एसबीआई ने 4 अगस्त को Q1FY24 के नतीजे जारी किए थे। जून तिमाही में बैंक को सालाना आधार पर 178.24% बढ़कर ₹16,884 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले Q1FY23 में बैंक को ₹6,068 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।
ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते मार्केट में तेजी का अनुमान, US फेड रेट डिसीजन और FII फ्लो तक