Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: नहीं थम रहा यूट्यूबर्स का विवाद

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra
इन दिनों सोशल मीडिया पर दो बड़े यूट्यूबर्स(Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra) के बीच आपसी तना-तनी देखने को मिल रही है। मोटीवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो को पोस्ट किया था। जिसके बाद से ही यह विवाद सामने आया है। वहीं दूसरी ओर मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा भी इस लड़ाई में शामिल हैं।
क्यों हो रहा है विवाद ?
इन दोनों के विवाद को अब काफी समय बीत चुके हैं। लेकिन अब इस लड़ाई ने अलग ही रूप लेना शुरु कर दिया है। दरअसल मोटीवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहें है जो यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उन्होनें यूट्यूब पर एक कोर्स को खरीदा था।
दो युवकों ने बताई कहानी
दोनो लड़कों ने इस कोर्स की कीमत अलग-अलग बताई है। एक लड़के ने कहा कि उसने 50,000 रुपये में खरीदा है. जबकि दूसरे ने 35,000 रुपये में खरीदने की बात कही। दोनों लड़के इस वीडियो में यह कहते हुए नजर आते है कि उनके साथ जो कुछ हुआ वह गलत हुआ है।
जो कुछ हुआ गलत हुआ
इसी दौरान वीडीयो में उन लड़को द्वारा यह भी खुलासा किया गया कि यह कोर्स लेते हुए उनसे यह कहा गया था कि उन्हें एक बिजनेसमैन बना दिया जाएगा। लेकिन अंत में कुछ और ही हुआ उन्हें सेलसमैन बना दिया गया। इन्हें यही प्रोडक्ट यानी कि कोर्स आगे बेचने के लिए कहा जाता है, जिस पर कमीशन मिलता है।
बड़े लेवल का स्कैम चल रहा है
इस पर संदीप महेश्वरी हैरान होते हुए यह कहते हैं कि यह तो काफी बड़े लेवल का स्कैम चल रहा है। हालांकि इस वीडियो को महेश्वरी अपने चैनल पर अपलोड करते है। जिसके बाद उनके द्वारा यह जानकारी सामने आती है कि उनपर इस वीडियो को हटाने का दवाब बनाया जा रहा है।

वीडियो हटाने के लिए बनाया जा रहा दबाव
इस संबंध में कुछ लोग उनके घर और ऑफिस भी आए थे। लेकिन उन्होनें इस वीडियो को हटाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। इस मामले में एक अन्य यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की भी एंट्री होती है। वह अपने चैनल पर वीडियो को पोस्ट करते हुए संदीप महेश्वरी को खुली चुनौती देते हुए दिखाई देते हैं।
नहीं लिया किसी का नाम
हालांकि संदीप महेश्वरी या फिर उन दोनों लड़को द्वारा इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि उनके साथ यह स्कैम किस शख्स ने किया है। लेकिन मामले में डॉ विवेक बिंद्र की एंट्री होने के बाद लोगों को इस बात पता लगना शुरु हो जाता है कि वो शख्स और कोई नहीं खुद विवेक बिंद्र ही हैं।
डॉ. विवेद बिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि इस मामले में डॉ विवेक बिंद्रा ने एंट्री करते हुए अपनी सफाई पेश करना शुरु कर दिया था। इस संबंध में यूट्यूबर की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें उन्होनें यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी को चुनौती देने की बात कही है।

उन्होनें इस पोस्ट में लिखा कि संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो देखा, ‘बड़े स्कैम का पर्दाफाश.’ क्योंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे।
खुलकर चर्चा करने के लिए तैयार हूं
अपने इस पोस्ट में उन्होनें आगे कहा कि अपने शो में बुलाया, जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया. मैं उसी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं।
संदीप महेश्वरी को दी खुल्ली चुनौती
इस पोस्ट में अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होनें संदीप महेश्वरी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपको खुल्ली चुनौती देता हूं। लेकिन क्या आप में हकिकत को सामना करने की हिम्मत हैं? एंटरप्रेन्योर्स के लिए मैंने अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम, एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड आयोजित किया है, जहां हजारों युवा एंटरप्रेन्योर आए और खाली हाथ नहीं गए।
आमने-सामने चर्चा के लिए तैयार हूं
डॉ बिंद्रा ने कहा कि उन्हें टॉप के मेंटर्स से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इसके बाद, मैं एंटरप्रेन्योर्स के लिए 10 दिन का MBA प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं और मैं इसके लिए कोई फीस नहीं ले रहा. फिर भी, मैं आपका सम्मान करता हूं और अगर आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं आमने-सामने चर्चा के लिए फिर से आपके शो में आने के लिए तैयार हूं. मुझे बताइए कब आना है।
हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है
अपने इस पोस्ट पर आगे लिखते हुए बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी से कहा कि रही बात किसी भी कर्मचारी को डराने या फिर धमकाने की तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। उन्होनें कहा कि यदि हमारी टीम में से किसी भी व्यक्ति ने ऐसा किया है , तो वह कृपया बिना एडिट किया रिकॉर्डिंग शेयर करें, मैं स्वयं कार्रवाई करूंगा. (मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है)
उन्होनें कहा कि आपने मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। यहां तक मेरे से बात करने के लिए मेरे विनम्र अनुरोधों को नजरअंदाज किया. आपने मेरे बारे में 5000 से अधिक पॉजिटिव कमेंट डिलीट कर दिए (मेरे पास स्क्रीनशॉट भी हैं).’
यह सच है कि… आपके घर आए थे
उन्होनें इसी दौरान इस पोस्ट में लिखते हुए कहा कि यह सच है कि मेरी टीम के डायरेक्टर और चीफ ऑफ स्टाफ आए थे। लेकिन इसके पीछे का इरादा आपके साथ खुल्ले विचारों के साथ बातचीत करने के लिए आपसे अपॉइंटमेंट तय करना था। हम आपके स्वभाव को जानते हैं इसलिए जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है) हम पूरी YouTube कम्युनिटी के साथ खड़े हैं और हम आपके साथ गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।
मेरा अधिकार है
डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा संदीप महेश्वरी को नोटिस भेजने को लेकर खुलासा किया गया जिसमें उन्होनें कहा कि जहां तक वीडियो हटाने की बात है तो बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरा अधिकार है। इसी के साथ उन्होनें यह भी कहा कि आगे की बात करने के लिए आप जब बुलाएंगे मैं आ जाउंगा लेकिन आपमें हकिकत को सामना करने की हिम्मत नहीं हैं।
लोग दे रही अपनी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि इन दोनों के द्वारा अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर किया गया। जिसके बाद से ही इस विवाद ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। दोनो के पोस्ट के नीचे लोग अपनी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar