फ्रांस में आईफोन-12 की बिक्री बैन, इसमें ज्यादा रेडिएशन, आप भी यूज करते हैं तो जान लीजिये ये बात

कुछ दिन पहले यह खबर आई कि फ्रांस ने iPhone 12 को बैन कर दिया था क्योंकि उन्होंने रेडिएशन के जोखिम का समर्थन किया था। इसके बाद, बेल्जियम, जर्मनी, और नीदरलैंड ने भी iPhone 12 के स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर चिंता जताई थी। अब Apple Inc एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक सॉफ़्टवेयर अपडेट का वादा किया है जो iPhone 12 प्रयोक्ताओं को उपलब्ध होगा।
बता दें कंपनी का दावा है कि इस नए अपडेट के बाद रेडिएशन का जोखिम कम हो जाएगा। Apple ने एक बयान में कहा है कि वे फ्रांस में उपयोगकर्ताओं के लिए फ्रांसीसी नियामकों द्वारा स्वीकृत प्रोटोकॉल को अनुकूलित करने के लिए एक सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करेंगे।
Apple का कहना है कि iPhone 12 रेडिएशन मानकों को पूरा करता है और इसे अंतरराष्ट्रीय निकायों से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि 2020 में लॉन्च हुए इस मॉडल ने 2021 में फ्रांस में रेडिएशन टेस्ट पास कर लिया था।
फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योकि अभी किसी भी प्रकार का कोई सबूत सामने नहीं आया है जो बताता हो कि इससे इंसानो को नुकसान पहुंच रहा है। बता दें, EU और ग्लोबल रेडिएशन स्टैंडर्ड्स दोनों के रेट लीमिट में अंतर है। EU की ओर से तय की गई लीमिट दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम है।
आपको बता दें फ्रांस के बाद अब अन्य देशो में भी रेडिएशन लीमिट को लेकर सवाल खड़े उठने लगे हैं कि क्या ग्लोबल रेडिएशन रेट वाकई सेफ है या नहीं। खैर, मोबाइल फोन को बेचने से पहले इसके सभी टेस्ट किए जाते हैं जो ये सुनिश्चित करते हैं कि स्मार्टफोन लोगों की सेहत के लिए सुरक्षित है। दूसरी तरह फिलहाल WHO की ओर से भी इस विषय में कोई आपत्ति नहीं उठाई गई है जो इशारा करता है कि रेडिएशन रेट ने लीमिट क्रॉस नहीं की है।
ये भी पढ़ें: ₹1.47 लाख में होंडा CB200X भारत में लॉन्च, एडवेंचर टूरर बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और असिस्ट स्लिपर क्लच