यूक्रेन को लेकर रूस का कदम शर्मनाक- अमेरिकी विदेश मंत्री

Antony Blinken
यूक्रेन-रूस विवाद गहराता जा रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नए ऐलान के बाद युद्ध का संकट बढ़ गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने रूस के इस क़दम को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ‘ऐसा ही होगा’ इसका अनुमान पहले से ही था।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “रूस का यह क़दम शर्मनाक और पहले से नियोजित है। हम रूस के इस क़दम की बेहद कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।”
उन्होंने ट्वीट में रूस पर अलगाववादी क्षेत्रों के समर्थन का आरोप लगाया है और कहा है कि पर्दे के पीछे से वह ख़ुद इसे नियंत्रित कर रहा है। हम इस कदम की बेहद ही कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और यूक्रेन के साथ हैं।
ब्लिंकन ने यह आरोप रूस के राष्ट्रपति के उस शासनादेश के संदर्भ में लगाया है जिसके तहत उन्होंने यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहान्स्क को मान्यता दे दी है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि रूस की सेनाएं लुहान्स्क और दोनेत्स्क में शांति क़ायम करने का काम करेंगी।
इन क्षेत्रों का नियंत्रण रूस समर्थित अलगाववादी करते हैं।