विदेश

कीव में घुसी रूसी सेना, रक्षा मंत्रालय ने की नागरिकों से सेना में शामिल होने की अपील

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूस की सेना राजधानी कीव (Kyiv) में प्रवेश कर चुकी है। जिसके बाद मंत्रालय की ओर से यूक्रेन के नागरिकों से सेना में शामिल होने की अपील की गई है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में लिखा है, सेना में शामिल होने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है, भले ही वो नाबालिग ही क्यों न हों।

https://twitter.com/DefenceU/status/1497130688981655552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497130688981655552%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Finternational-60517855

ट्वीट में सेना के कमांडर की तरफ़ से लिखा गया है, “आज, यूक्रेन को सब कुछ चाहिए। (सेना में) शामिल होने की सभी प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। केवल पासपोर्ट और आइडेंटिफिकेशन नंबर के साथ आइए। उम्र की कोई सीमा नहीं है।”

Related Articles

Back to top button