जबलपुर में तीन दिन के दौरे पर RSS Chief मोहन भागवत, कुटुंब प्रबोधन में होंगे शामिल

Share

RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय जबलपुर दौरा करने जा रहे है। मोहन भागवत जबलपुर में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों का सम्मलेन भी होगा। साथ ही कुटुंब प्रबोधन में मुख्य शिक्षक स्तर से ऊपर के पदाधिकारियों के परिवार मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया हैं

ये होगा कार्यक्रम

इन तीन दिनों में संघ प्रमुख कार्यकर्ताओं से शाखा कार्य, सेवा कार्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, कृषि और श्रमिक कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे, और स्वयंसेवकों द्वारा संगठन की दृष्टि से किये जा रहे कार्यों, सामाजिक कार्यों और नूतन प्रयोगों की जानकारी लेंगे।।

इस दौरान देशभर में स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे. मोहन भागवत तीन दिनों तक संघ कार्यालय केशव कुटी में रुकेंगे. मोहन भागवत इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे।

20 नवंबर को RSS प्रमुख मोहन भागवत कुटुंब प्रबोधन में मुख्य शिक्षक स्तर से ऊपर के पदाधिकारियों के परिवार लोगों से बातचीत करेंगे और उन्हें बताएंगे कि संघ भी एक परिवार है और उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के पूरे परिवार की उसमें हिस्सेदारी हैं ।