RR vs PBKS: पंजाब को मिली हार, आईपीएल से हुई बाहर

आईपीएल में शुक्रवार (19 मई) को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स हारने के बाद आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो गई है। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। टीम की तरफ से सैम करन ने 31 गेंदों में 49 रन की शानदार पारी खेली। जीतेश शर्मा ने भी 28 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं शाहरुख खान ने भी 23 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया। वहीं राजस्थान की टीम की तरफ से नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए, एडम जैम्पा और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट झटका।
पंजाब से मिले 188 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में 2 बॉल बाकी रहते जीत हासिल कर ली। राजस्थान की टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 30 गेंदों में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। यश्सवी जायसवाल ने भी 36 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शीमरॉन हेटमेयर ने 28 गेंदों में 46 रन बनाए। राजस्थान ने 19.4 ओवर में 188 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: कैसे मोहम्मद सिराज अपनी वेरिएशन से करते बल्लेबाजों को परेशान.. पढ़ें पूरी ख़बर