Chhattisgarhराजनीति

CG: गवर्नर अनुसुइया के हस्ताक्षर नहीं करने से रुकी भर्तियां – टीएस सिंहदेव

बालोद: एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस के कद्दावर एवं स्वास्थ्य मंत्री ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंह देव ने कहा कि आरक्षण जैसे मामले में राज्यपाल के कार्यालय में मामले की फ़ाइल इतने लंबे समय तक लंबित नही रखना था, गवर्नर गलत कर रही हैं।

जबकि विधानसभा से सर्वसम्मति के साथ पारित कर आरक्षण की फ़ाइल को पेश किया गया था। उसको लेकर बैठ गई। ये सही है कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नही है कि कितने दिनों तक गवर्नर इसको हा या न करेगी। निश्चितकालीन ऐसे मुद्दों पर उनको अपनी सहमति या असहमति व्यक्त करने में देरी नही करनी चाहिए।

अगर इस बिल से वो असहमत है तो इसे वापस कर देती और अगर सहमत है तो अपना हस्ताक्षर कर देती। लेकिन उन्होंने जो रास्ता इख्तियार किया फाइल पर बैठने का, वो गलत था। इसके चलते राज्य में पूरी भर्तियां रुक गई हैं।

आम लोगो को जो सेवा मिलनी चाहिए चाहे वो पुलिस विभाग की हो या फिर शिक्षा स्वास्थ्य विभाग की हो, वो भर्तियां नही होंगी तो सेवा कौन करेगा। मैं इसे बड़ी गलती मानता हूं, की अनिश्चितकालीन तक इस निर्णय को स्थगित रखना गलत है। वही मंत्री सिंहदेव ने नए राज्यपाल के आने के बाद आरक्षण के फ़ाइल को जल्द सुलझाने की उम्मीद जताई है।

Related Articles

Back to top button