
पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थों (Petrol Price Hike) की कीमत में 12 रुपए की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद से ही पड़ोसी देश में कीमत आसमान छूने लगी हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार रात इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की थी।
पिछले कुछ दिनों से ही पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे की अफवाह उड़ रही थी। बुधवार को ईंधन के दाम बढ़ने के बाद से देश में पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपए (पाकिस्तानी) प्रति लीटर हो गई है जबकि डीज़ल की क़ीमत 154.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
मंगलवार रात वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ये फैसला लिया गया है। जो साल 2014 के बाद से अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर है।
इमरान सरकार में मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने कहा, मौजूदा वक्त में कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पाकिस्तान अपनी जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात करता है, जिसमें कच्चा तेल, डीजल, पेट्रोल शामिल है।
सोशम मीडिया पर पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है और कहा जा रहा है कि आगे आने वाले वक्त में महंगाई और बढ़ेगी।