Realme 11 Series 5G भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा और मीडियाटेक 6100+ प्रोसेसर

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी 23 अगस्त को भारत में 2 स्मार्टफोन और 2 वायरलेस ईयरबड्स का लॉन्च करेगी। कंपनी Realme 11 5G और 11X 5G के साथ ही Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro को भी प्रस्तुत करेगी। आप इस लॉन्च इवेंट को रियलमी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकेंगे। दोनों स्मार्टफोन बजट रेंज के अंदर आने के साथ-साथ आप इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट ने पोस्टरों के माध्यम से सूचित किया है कि कंपनी स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का छूट भी प्रदान करेगी।
कंपनी ने रियलमी 11 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹18,999 और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹19,999 रही है। वहीं, रियलमी 11x 5G के 6GB रैम + 128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹14,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹15,999 रखी गई है।
रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज भी लॉन्च
रियलमी ने लाइव लॉन्च इवेंट में रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज के 2 वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, जिसमें रियलमी बड्स एयर 5 प्रो और रियलमी बड्स एयर 5 शामिल है। कंपनी ने रियलमी बड्स एयर 5 प्रो की कीमत ₹4,999 और बड्स एयर 5 की कीमत ₹3,699 रखी है। हालांकि, फर्स्ट सेल में रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में ₹500 और बड्स एयर 5 में ₹200 की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ ई ब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 110 km की रेंज का दावा