सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रियल किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

cobra dance video
नई दिल्लीः नागिन डांस तो हर किसी को आता होगा और जब तक किसी शादी, बारात, पार्टी या फिर किसी खास मौके पर नागिन डांस न हो तो खुशी अधूरी ही रह जाती है। शादी के सीजन में सभी नागिन डांस करने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं और उस वक्त का इंतजार करते है कि कब वे अपने नागिन डांस से सभी को इंप्रेस करेंगे। शादी संगीत वाले नागिन डांसर (naagin dancer) तो अपने बहुत देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने असली सांपों का नागिन डांस (naagin dance) देखा है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया (social media) पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो कोबरा सांप (King Cobra) एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में कोबरा के डांस को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। सोशल मीडिया में वायरल (viral video) हो रहे इस वीडियो में दो किंग कोबरा एक साथ मिल कर डांस करते हुए साफ ऩजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो किंग कोबरा एक साथ धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठ रहे हैं जिसके बाद दोनों एक दूसरे के सामने आ जाते हैं। वीडियो में देखने को मिलता है कि अचानक से दोनों कोबरा हिलने लगते हैं और कुछ ही सेकेंड में वे ऐसे हरकत करने लगते हैं मानो नाच रहे हों। सोशल मीडिया पर इन दोनों कोबरा सापों का डांस देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि शायद ही किसी ने कोबरा का ऐसा डांस देखा होगा।
इंस्टाग्राम पर snake_unity पेज से किया शेयर
मालूम हो कि इस वीडियो में रैंक बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake_unity पेज से शेयर किया गया है जिसके बाद अब तक कोबरा डांस वीडियो (cobra dance video) को करीब 5- हजार लोग देख चुके हैं। लोगों ने वीडियो को खूब पसंद किया है और कई लोगों ने इसे आगे भी शेयर किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। इस वीडियो को स्नेक लवर्स पेजों (snake lovers pages) पर भी शेयर किया जा रहा है।