पटना : पुष्पा की श्रीवल्ली का बिहारी स्टाइल, पटना वाले हो गए कायल

Rashmika in Bihari Style
Share

Rashmika in Bihari Style : बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान पर कल यानि 17 नवंबर को ‘पुष्पा-2 द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने को पटना के लोग बेताव नजर आए.

इस ईवेंट के दौरान मैदान इस कदर भीड़ से भर गया कि पैर रखने तक को जगह नहीं बची. लोग खंभों पर चढ़ गए तो वहीं खूब धक्का मुक्की भी हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान लोगों के बीच कार्यक्रम में पहुंची रश्मिका मंदाना ने बिहारी स्टाइल से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.

रश्मिका मंदाना ने वहां मौजूद लोगों से नमस्ते करते हुए अपनी बात शुरू की. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में लोगों से पूछा ‘का हाल बा’… इसके बाद लोगों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा. लोग श्रीवल्ली… श्रीवल्ली… चिल्लाने लगे. रश्मिका का यह अंदाज वहां मौजूद लोगों को खूब पसंद आया. इसके बाद रश्मिका ने कहा कि ‘सब ठीक-ठाक बा नू’ इसके बाद वो हंसने लगीं. उनकी इस अदा पर वहां मौजूद लोग फिदा हो गए. मैदान में खूब शोर होने लगा.

इसके बाद रश्मिका ने लोगों से अपली की कि आप लोग ‘पुष्पा-2 द रूल’ जरूर देखिएगा. उन्होंने कहा कि ‘मैं पुष्पा की श्रीवल्ली आप सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं. आप लोग जरूर जरूर 5 दिसंबर को मूवी देखिएगा’. फिर रश्मिका आई लव यू पटना कहते हुए स्टेज से चली गईं. लेकिन उनकी यह अदा लोगों को इतनी पसंद आई कि काफी देर तक उनके नाम का शोर होता रहा.

यह भी पढ़ें : मेरठ : रिटायर्ड फौजी को आया गुस्सा, कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप