रणबीर-आलिया का रिसेप्शन आज, जाने अब कहां होगी ग्रैंड पार्टी!

रणबीर-आलिया का रिसेप्शन
Share

बॉलीवुड के मशहुरस स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके है। रणबीर- आलिया की शादी के बाद फैंस इस कपल की शादी की तस्वीरें देख कर बेहद खुश है, सोशल मीडिया पर चारों तरफ रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरें ही छाई हुई है। वहीं आज शनिवार के दिन यानी 16 अप्रैल को कपल रिसेप्शन देगा। शाम 7:30 बजे के बाद रिसेप्शन शुरू होगा। इस रिसेप्शन में कुछ खास मेहमानों के ही शामिल होने की संभावना है।

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर-आलिया का रिसेप्शन अब वैसा नहीं होगा जैसी खबरें आ रही थी। पहली ऐसा माना जा रहा था कि रिसेप्शन में मनोरंजन जगत और ये एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। खबरें तो ऐसी भी आ रही थीं कि रिसेप्शन ताज पैलेस में होगा। अब ताजा रिपोर्ट्स के हिसाब से कपल का रिसेप्शन वास्तु में ही में ही होगा और इस दौरान सिर्फ खास मेहमान ही शामिल होंगे। इसे एक इंटिमेट गेट टुगेदर माना जा रहा है जिसमें इंडस्ट्री से कपल के कुछ खास दोस्त आएंगे। 

वास्तु में ही होगा रिसेप्शन

आलिया और रणबीर के रिसेप्शन में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के शिरकत करने की खबरें हैं। रिसेप्शन के लिए मेहमानों को पहले ही इनविटेशन भेजे जा चुके हैं। मेहमानों की लिस्ट्स पर अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। करण जौहर, अयान मुखर्जी तो रणबीर-आलिया के मेहंदी फंक्शन में भी खास गेस्ट थे। ऐसे में इन दो लोगों का तो आना बनता ही है। इसके अलावा मनीष मल्होत्रा, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त समेत कई बड़े, स्टार के शामिल होने की संभावना है। अब इसमें कौन इस इवेंट का हिस्सा बनता है ये कुछ ही समय में पता चलेगा।

आलिया और रणबीर की शादी के बारे में बात करें तो दोनों 14 अप्रैल को पति-पत्नी बन गए हैं। शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। 5 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने घर में ही फेरे लिए। आलिया ने खुद इसकी जानकारी शादी की फोटोज शेयर करके दी है। दोनों ने ऑफ व्हाइट सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया वेडिंग आउटफिट पहना था जो पूरा रॉयल लुक दे रहा था।

यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Wedding Photos: रणबीर की हुईं आलिया, जश्न में डूबा कपूर और भट्ट परिवार, देखें फोटोज