Raipur News: दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द

Share

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा की दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी से भड़के कांग्रेसियों के हवाई अड्डे पर प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो के विमान को रद्द कर दिया गया है। इंडिगो विमान के रद्द होने से काग्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गज नेता अब दूसरे विमान से शाम साढ़े चार बजे रायपुर पहुंचेंगे।

तो वहीं, इंडिगो फ्लाइट के अचानक कैंसिल होने पर छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एयरलाइंस कंपनी की तरफ से पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। इंडिगो की तरफ से कहा गया कि दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को रिशेड्यूल किया गया है।

पूरा मामला जानें

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को गुरुवार यानी कि आज आईजीआई हवाईअड्डे से असम पुलिस के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। वो रायपुर जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है।