Punjab : विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सनौर में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का किया उद्घाटन

Share

Punjab : हलका सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने पशुपालकों से आग्रह किया है कि वे अपने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैंपों का लाभ लें। वे आज सनौर में पशुओं की बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित ए.एस.सी.ए.डी. योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय कैंप के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे।

विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने लोगों को साफ-सुथरे दूध के उत्पादन, नकली दूध से बचाव, जैविक खेती का महत्व और डेयरी फार्मिंग की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बलजिंदर सिंह, काउंसलर नरिंदर सिंह, युवराज सिंह, प्रदीप जोशन, मंगा सिंह, गुरमीत सिंह, बब्बू सिंह और नगर अध्यक्ष शाम सिंह उपस्थित थे।

कैंप की देखरेख कर रहीं सहायक निदेशक डॉ. सोनिंदर कौर ने बताया कि पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां के निर्देश और विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी के मार्गदर्शन में, निदेशक डॉ. गुरशरणजीत सिंह बेदी और डिप्टी डायरेक्टर पटियाला डॉ. गुरदर्शन सिंह के निर्देशों के अनुसार सनौर में यह ब्लॉक स्तरीय ए.एस.सी.ए.डी. कैंप आयोजित किया गया।

डॉ. सोनिंदर कौर ने ए.एस.सी.ए.डी. योजना के तहत पशुपालन विभाग ने पंजाब की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डकाला के वेटरनरी अधिकारी डॉ. जसविंदर सिंह ने दुग्ध उत्पादक पशुओं में थनैला रोग की रोकथाम, वी.ओ. सुल्तानपुर डॉ. नवप्रीत कौर ने आनुवंशिक बीमारियों और सर्दियों में पशुओं की देखभाल के बारे में जानकारी दी। वी.ओ. भानरा डॉ. संजय शर्मा ने दुग्ध उत्पादक पशुओं और भेड़-बकरियों में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।

कैंप के दौरान ए.एस.सी.ए.डी. योजना के तहत मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया और पशुपालकों की समस्याओं का समाधान किया गया। कैंप के आयोजन में वी.आई. सनौर डॉ. सरबजीत सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि शमिंदर सिंह, नवनीत शर्मा, गुंजन, गगनदीप सिंह, अमरजीत सिंह, कशिश, कुलवीर सिंह (सभी वी.आई.) ने भी सहयोग दिया। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाई।

जानकारी के लिए बता दें कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों ने विशेषज्ञों की सलाह लेने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। अग्रणी पशुपालकों में जगपाल सिंह बल्लां, परवीन कुमार सनौर, अमरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह सुरस्तीनगढ़, सुखदीप सिंह (पूर्व एम.सी.) और अन्य पशुपालक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी कल जाएंगे महाराष्ट्र, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *