राहुल गांधी कल जाएंगे महाराष्ट्र, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

Delhi : राहुल गांधी कल जाएंगे महाराष्ट्र, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
Delhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 23 दिसंबर (सोमवार) को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। वो परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। वहीं राहुल गांधी के इस दौरे को भाजपा ने “नाटक” करार दिया है।
बता दें कि, 10 दिसंबर की शाम को मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित इस शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसके बाद परभणी में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कई इलाकों में आगजनी और पथराव भी किए जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे थे।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों से मिलेंगे। जिनकी पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा वह विजय वाकोडे के परिवार से भी मिलेंगे, जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हो गई थी।
बताते चले कि, आरोप लगाए गए हैं कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में स्पष्ट किया था कि मृतक व्यक्ति ने एक मजिस्ट्रेट से कहा था कि उसे किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी गई थी। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा की है, जिससे इस मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी।
भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को नाटक बताया
अब राज्य भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को “नाटक” करार दिया। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, इस तरह के नाटक करने के बजाय, इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है?
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप