बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत

Delhi : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत
Delhi : गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को हुए धक्का कांड में बीजेपी के दो सांसद बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इसी को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने एनडीए के बाकी नेताओं के साथ जाकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।ठाकुर ने कहा कि हमने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इनको कानून के उल्लंघन की आदत है। घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले निकल गए। जिस तरह इनका रवैया है उन्हें लगता है की वह कानून से ऊपर हैं। गांधी परिवार अपने आप को कानून से ऊपर समझता है।”
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर लगाया शारीरिक हमले का आरोप
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला और उकसाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है की जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी के ऊपर आईपीसी की धारा 109 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है।
वहीं कांग्रेस द्वारा भी शिकायत दर्ज करवाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा, उलटा चोर कोतवाल को डाटे। ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ देते हैं। ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने उनके दोनों सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देकर गिरा दिया था, जिससे वो चोटिल हो गए। वहीं राहुल ने इस आरोपों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सांसदों का पूछा हाल, आरएमल के डॉक्टर ने दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप